Rajasthan News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विवाहिता द्वारा बेटे और बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना नागौर के डेगाना की है। जहां पर माँ अपने बेटे-बेटी ने साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे में तीनों की मौत हो गई। घटना में मां और बेटे का सिर धड़ से अलग हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने पति, देवर, ननद के साथ अन्य लोगों पर पैसे और प्रोपर्टी के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात डेगाना मकराना ट्रेक पर चांदारुण रेलवे फाटक के पास तीन लोगों के सुसाइड करने की सूचना मिली। जिसके बाद डेगाना जीआरपी रेलवे पुलिस, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया। तलाश करने पर मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला।सुसाइड नोट में कर्ज, ब्याज की समस्या, मकान, फ्लैट और गाडिय़ों का जिक्र किया है। गुरुवार दोपहर को परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम करवाया गया और शवों को सौंप दिया है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है।
Leave a Comment