Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पानी में डूबने से विवाहिता की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना शेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र के दुलचासर गांव की रोही की है। जानकारी के अनुसार रोही में लाधुराम का परिवार खेत काश्त पर ले रखा है।
इसी काश्तशुदा खेत की डिग्गी में आज सुबह बूस्टर चलाने के लिए उसकी 19 वर्षीय बेटी रेखा गई तो उसका पैर फिसल गया और पानी की डिग्गी में गिर गयी। डिग्गी में गिरने के कारण उसकी बेटी पानी में डूब गयी। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को डिग्गी से निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस सम्बंध में मृतका के भाई ने रिपोर्ट दी है।