राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पानी में कूदकर विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मूंडसर में 24 अगस्त की देर रात की है। इस सम्बंध में मूंडसर निवासी मनीराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी भंवरी देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसके चलते उसने पानी की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
