You are currently viewing सीजफायर: बाजार बंद या खुले,ब्लैक आउट को लेकर घनघनाते रहें फोन

सीजफायर: बाजार बंद या खुले,ब्लैक आउट को लेकर घनघनाते रहें फोन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद विदेश सचिव और रक्षा मंत्रालय की और से प्रेस वार्ता की गयी। शाम पांच बजे से दोनो देशों के बीच सीजफायर का एलान हो गया। जिसके बाद लोगों में असमंजस हो गया कि आखिर सात बजे के बाद क्या होगा। बाजार बंद होंगे या नहीं,ब्लैक आउट होगा या नहीं। इसको लेकर लगातार आमजन एक-दूसरे से जानकारी लेने लगा। लगातार फोन घनघनाते रहें कि आखिर क्या करना है। सीजफायर के एलान के बाद व्यापारी और दुकानदारों को इस सम्बंध में ऑफिशियल कोई भी जानकारी नहीं मिलने से असमंजस बना रहा। हालांकि खबर लिखे जाने तक बाजार खुले रहे और ब्लैक आउट जैसा भी कुछ नहंी दिखा।आपसे अपील की जाती है कि सीजफायर हुआ है। ऐसे में सावधानी और सर्तकता रखें। प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करें।