राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रेस्टोरेंट में शराब बेच रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लूणकरणसर पुलिस ने नेशनल हाईवे 62 पर की है। जहां पर पुलिस टीम ने एक रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करते हुए चुरू के रहने वाले संतकुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रेस्टोरेंट पर शराब परोसी जा रही थी। जिस पर पुलिस ने मौके से बंद और खोले हुए पव्वे बरामद किए है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।