bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सांप के काटने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बज्जू क्षेत्र से जुड़ी है इस सम्बंध में मृतक के बेटे गांव सिहड़ा निवासी गायड़ सिंह ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता इन्द्र ङ्क्षसह को 30 अप्रैल की सुबह 5 बजे के आसपास सांप ने काट लिया। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान परिवादी के पिता की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।