भावुक पोस्ट करते हुए अधिकारी ने छोड़ी नौकरी,लिखा-अलविदा वर्दी

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पहले करोड़ों का पैकेज और फिर आमजन की सुरक्षा में तैनात आरएएस अधिकारी ने भावुक पोस्ट करते हुए वर्दी का अलविदा कह दिया। ऐसा अधिकारी जिसने कुछ नया करने के बात कहते हुए आरएएस की नौकरी तो त्याग दिया। कुछ नया करने के लिए अंकित कुमार अवस्थी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की नौकरी शारदीय नवरात्री के प्रथम दिन छोड़ दी है। प्रशासन का हिस्सा बनने से पहले अंकित करोड़ों का पैकेज पा रहे थे। उन्होंने करोड़ों के पैकेज को छोड़कर सरकारी सेवा में आने का फैसला किया। राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस भर्ती 2018 का फाइनल रिजल्ट जुलाई 2021 में हुआ थ। फाइनल रिजल्ट में अंकित ने 235वीं रैंक हासिल की थी। आरएएस 2016 की भर्ती परीक्षा में मिले रैंक से अंकित संतुष्ट नहीं थे। 525 वीं रैंक मिलने के बावजूद उन्होंने नौकरी जॉइन नहीं की।

अंकित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोडऩे की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, अलविदा वर्दी! तुम्हें पाना ,अशोक स्तंभ को कंधों पर सजाना और उसे ठनक में पहनना निश्चित ही गौरवशाली इतिहास रहेगा लेकिन क्या करें, ये जिंदगी बहुत छोटी है और जीने के लिए बहुत सारे लम्हे हैं अब और कुछ करने का जी चाहता है। खुली हवा में सांस लेने का जी चाहता है। दुनिया को और करीब से देखने का जी चाहता है। इसीलिए आज शारदीय नवरात्री के प्रथम दिन अपनी राजकीय सेवा से त्यागपत्र दे दिया है। राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं में सफर यादगार रहा। अब कुछ और पारियां खेलने का मन है। आप सभी का प्यार यूं ही बना रहे ..दुआओं में याद रखना.

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!