राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नापासर कस्बे के राजीव गांधी स्टेडियम में दिनांक 3 नवंबर से माहेश्वरी समाज युवा संघठन द्वारा माहेश्वरी खेल महोत्सव 2024 लगातार चौथे वर्ष टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 10 टीमो ने भाग लिया था। आज फाईनल मुकाबला स्मार्ट माहेश्वरी टीम व माँ करणी फाईटर के मध्य खेला गया। जिसमें स्मार्ट माहेश्वरी टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 128 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माँ करणी फाईटर 110 रन ही बना पाई और यह मैच स्मार्ट माहेश्वरी ने 18 रनों से जीतते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया।
आज के पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रतीराम तावनिया, नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार, समाजसेवी बाबूलाल मोहता, दामोदर प्रसाद झवर, शिवशंकर कोठारी, किशन लाल पेड़ीवाल, श्याम सुंदर करनानी आदि थे । बाबूलाल मोहता ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत शानदार रहा। इसके लिए सभी का आभार साथ ही उन्होंने कहा कि सगठन में ही शक्ति है। सरपंच प्रतिनिधि रतीराम तावनिया ने कहा कि आज कस्बे के विकास में माहेश्वरी समाज का सबसे बड़ा सहयोग है और आगे भी मिलता रहेगा। माहेश्वरी समाज हमेशा से ही हर क्षेत्र में आगे रहता है सहयोग करने के लिए । घनश्याम पेड़ीवाल ने सरपंच प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने पूरा सहयोग दिया । मैन ऑफ द सीरीज शुभम दिग्गा रहे। माहेश्वरी युवा सगठन के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने सभी सहयोग कर्ताओं ओर कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया । सहयोगकर्ताओं में माहेश्वरी खेल महोत्सव ट्रॉफी स्पॉन्सर भटमाल श्याम सुंदर करनानी, टी शर्ट स्पॉन्सर रामदयाल पेड़ीवाल, पवेलियन स्पॉन्सर झवर डेकोरेशन पूनम चंद झवर, एक्स्ट्रा केअर सदाशिव हाईजीन प्रिवेट लिमिटेड शिवशंकर अनिल कुमार कोठारी, इवेंट साझेदार शंकर लाल,बनवारी लाल झवर,गंगाविशन बाहेती,हरिप्रसाद बाहेती,अशोक झवर, लक्ष्मी देवी,नरसिंह दास झवर,अशोक मूंधड़ा मयत, सोहनलाल पवन कुमार झवर, नारायण मूंधड़ा, अमित बाहेती, अशोक मूंधड़ा मंडल , आशाराम शिवकुमार झवर, रामकृष्ण झवर ,बृजमोहन लखानी गोपीकिशन लखानी, फुशराज मूंधड़ा, गोकुल चंद मोतीलाल मूंधड़ा, नारायण झवर, मुन्नाभाई झवर, श्री गोपाल मूंधड़ा,आनंद करनानी, नंदू झवर, शरद झवर, राम मोहता, अनिल कोठारी, कमल राठी, मनीष झवर, अनिल झवर, आदि के साथ मातृशक्ति की उपस्थिति भी रही।
Leave a Comment