ग्लोबल इवेंट बना महाकुंभ: गूगल भी बरसा रहा पुष्प,आप भी लें आनंद

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मकर सक्रांति से महाकुंभ का आगाज हो गया है। 14 जनवरी से 26 फरवरी तक तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ चलेगा। जिसको लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। मकर सक्रांति के दिन महाकुंभ में पहला शाही स्नान हुआ। 24 घंटे में करीब साढ़े तीन करोड़ लोगों ने स्नान किया।
महाकुभ अब ग्लोबल इवेेंट बन गया है। दुनिया के देशों में लगातार सोशल मीडिया पर महाकुंभ के प्रति आकर्षण देखने को मिल रहा है। हर कोई महाकुंभ को लेकर इंटरनेट पर सर्च कर रहा है। पाकिस्तान हो या फिर सऊदी अरब। हर जगह कुंभ की धूम है। वहीं देश में हर कोई कुंभ में जाने को आतुर नजर आ रहा है। हजारों नई ट्रेनों के बावजूद ट्रेनों में वेटिंग चल रही है।
महाकुंभ को लेकर गूगल ने भी बड़ी तैयारी की है। गूगल के सर्च इंजन में महाकुंभ टाइप करते ही फूलों की बारिश हो रही है। साथ ही, आपको महाकुंभ से जुड़ी जानकारी और लेटेस्ट आर्टिकल मिलेंगे।
गूगल का यह फीचर कम्प्यूटर और मोबाइल दोनों के लिए जोड़ा गया है। जैसे ही आप गूगल सर्च में महाकुंभ टाइप करेंगे आपको स्क्रीन पर फूलों की बारिश होते हुए दिखेगी। एनिमेशन के जरिए होने वाली पुष्प वर्षा काफी आकर्षक लगेगी। बता दे कि महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के स्नान करने की संभावना जताई जा रही है। इसे अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक इवेंट माना जा रहा है। इस महाकुंभ को डिजिटल महाकुंभ भी कहा जा रहा है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब तक किसी कुंभ में नहीं किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!