Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नाबालिग से दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। घटना खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर एक चक में 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया और फिर ब्लैकमेल किया। पीडि़ता और उसके पिता की तरफ से खाजूवाला थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि खाजूवाला निवासी राहुल ने युवती के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया।
युवती का अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। 14 जुलाई की रात को युवती के घर पहुंचा। वह युवती के साथ जबरदस्ती कर ही रहा था कि तभी घरवालों की आंख खुली तो वह मौके से फरार हो गया। घरवालों ने पीछा किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उसके बाद युवती ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।