You are currently viewing मैडम IAS तो सर IPS अब दोनों बीकानेर में,पढ़ें खबर-Rajasthan News

मैडम IAS तो सर IPS अब दोनों बीकानेर में,पढ़ें खबर-Rajasthan News

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश में आज आईपीएस,RAS अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। कार्मिक विभाग ने 91 आईपीएस और 133 RAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं ।  किए गए तबादलों में बीकानेर में भी फेरबदल हुआ है।

बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवान को बीकानेर से पुलिस आयुक्त जोधपुर लगाया गया है। हेमंत कुमार शर्मा को जयपुर से बीकानेर आईजी लगाया गया है। भुवन भूषण यादव को सीकर एसपी से एसीबी में उप महानिरीक्षक बीकानेर लगाया गया है। श्रीरमेश को बीकानेर आरसी दसवीं बटालिया से बालोतरा एसपी लगाया है।

 

ऐसे में बीकानेर से दो आईपीएस को बाहर भेजा गया है वही दो आईपीएस को बीकानेर लगाया गया है। जिनमे बीकानेर कलक्टर के पति भी शामिल है जिन्हें बीकानेर भेजा गया है।
बीकानेर में अब कलक्टर मेडम के साथ सर भी बीकानेर में सेवाए देंगे। इससे पहले बीडीए और निगम ए आईएएस दंपति सेवा दे रहे हैं। निगम में मयंक मनीष और बीडीए में अपर्णा गुप्ता पति पत्नी हैं,वही अब कलक्टर नम्रता वृष्णि और उनके पति भुवन भूषण भी एक साथ बीकानेर में सेवा देंगे।