राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। भादवा लगने के साथ ही बीकानेर में मेलों की रंगत अपने पूरे परवान पर चढ़ जाती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्यारस के बाद हर कोई बीकानेर से रामदेवरा की और जाने को आतुर है। पैदल जाने वाले भक्तों से लेकर गाडिय़ों पर आंनद के लिए जाने वाले बाबे के भक्त। अब तो बस एक ही धुन सवार है और वो है जय बाबे री।
कहीं पानी के लिए सेवादार तैयार है तो कहीं पर नाश्ते की मनुहार की जा रही है। बीकानेर से गजनेर टोल तक करीब 100 सेवादारों के शिविर लगे हुए है और बड़ी मान मनुहार के साथ हर किसी को प्रसाद के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
बीकानेर से गजनेर की और 25 किलोमीटर पर तैयार है न्यू मित्र मंडल सेवा समिति। लगतार तीसरे वर्ष यह सेवा समिति वैद्य मघाराम कॉलोनी के सेवादारों द्वारा लगाई गई है। इस सम्बंध में सेवादार शंकरलाल ने बताया कि बाबे की कृपा से सेवा जारी है। गजनेर टोल से एक किलोमीटर पहले सेवादार तैयार है। जहां पर अलसुबह चाय के साथ शुरूआत होती है और फिर बाद में नाश्ता,खाना,ठण्डे पेय पदार्थो के साथ डीजे पर थिरकते हुए भक्त नजर आते है। शाम होते-होते बाबे की रंगत परवान चढ़ जाती है और एक बार फिर सेवादार भोजन के प्रसाद के लिए तैयार मिलते है। न्यू मित्र मंडल के सेवादार भक्तों के पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत कर रहे हैं।