रामायण की चौपाईयों के बीच नन्हें कलाकारों ने किया रामलीला का मंचन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज भव्य रामलीला का आयोजन जय नारायण व्यास कालोनी के सेक्टर 5 के निवासियों द्वारा मंचन किया गया । रामलीला के द्वारा असत्य पर सत्य की विजय का एक संदेश दिया गया। इस रामलीला के अंतर्गत छोटे छोटे बच्चो द्वारा किए गए किरदारों ने समाज में बुराई पर अच्छाई की जीत का ऐसा मनोहारी दृश्य बनाया की उपस्थित दर्शकगण राम नाम में रमते दिखे। रामायण की चौपाइयों पर बाल कलाकारों की शानदार प्रस्तुति में राम जन्म से वनवास तथा रावण वध शामिल रहा। आज के समय में युवा पीढ़ी को भगवान राम के जीवन की घटनाओं से रूबरू करवाने एवं युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने का प्रयास किया गया। इस रामलीला के अंतर्गत मोहल्ले के युवा वर्ग द्वारा काफी उत्साह देखा गया। रामलीला के अंतर्गत मोहल्ले की महिलाओं द्वारा मांगलिक गीत भी गायें वह श्रोतागणों द्वारा नन्हे छोटे कलाकारों को बहुत सराय गया। रामलीला के आयोजन में सरवन शर्मा, कपिल खत्री, कपिल शर्मा, एडवोकेट अशोक मारू, एसके शर्मा, सुभाष सोनी, डॉक्टर राजीव पांडे, भोजराज खत्री आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। सनातन से बच्चो को जोडऩे की इस मुहिम का सभी नगर वासियों ने प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!