Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर राजस्थान पुलिस ने एक्शन की तैयारी कर ली है। जिसको लेकर एडीजी दिनेश एम.एन. ने सूची जारी की है। जो कि राजस्थान के सबसे ज्यादा खतरनाक और कुख्यात है। जिसमें 25 अपराधियों को शामिल किया गया है।
इस लिस्ट में सबसे टॉप में बीकानेर का है। लूणकरणसर का रहने वाला रोहित गोदारा उर्फ रावताराम स्वामी 25 वांटेड की लिस्ट में एक नंबर पर है। जिस पर हत्या,लूट,डकैती,फिरौती जैसे कई संगीन मामले दर्ज है। रोहित गोदारा पर पांच लाख रूपए एनआईए और एक लाख रूपए राजस्थान पुलिस द्वारा घोषित किया गया है। इस लिस्ट में रोहित गोदारा के कई साथियों के नाम भी शामिल है। जिसमें अमरजीत विश्नोई,वीरेन्द्र चारण के साथ गोल्डी बराड़ का भी नाम शामिल है। इसमें 12 नए अपराधियों के नाम शामिल है। जारी की गई लिस्ट में 2 हजार से 5 लाख तक के इनामी शामिल है।
रोहित गोदारा उर्फ रावताराम जो कि कई मामलों में वांछित है और पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रुपये और एनआईए द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम।
महेंद्र उर्फ समीर मेघवाल- हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और चोरी के 25 प्रकरणों में वांछित, एनआईए द्वारा 5 लाख रुपये और पुलिस मुख्यालय द्वारा 2 लाख रुपये का इनाम।
वीरेंद्र सिंह चारण- हत्या/लूट, डकैती के 9 प्रकरणों में वांछित, एनआईए द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम।
सतविंद्र उर्फ गोल्डी बराड़- हत्या/लूट, डकैती के 7 प्रकरणों में वांछित, एनआईए द्वारा 5 लाख रुपये और रेंज स्तर पर 50,000 रुपये का इनाम।
अनमोल उर्फ भानू- हत्या का प्रयास/लूट, डकैती के 13 प्रकरणों में वांछित, पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम।
श्यामसुंदर उर्फ सांवरिया- हत्या का प्रयास/एनडीपीएस के 12 प्रकरणों में वांछित। पुलिस मुख्यालय स्तर पर 1 लाख रुपये का इनाम।
सुनील- एनडीपीएस एक्ट के 7 प्रकरणों में वांछित। पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम।
अनिल पांडिया- हत्या/लूट, डकैती के 39 प्रकरणों में वांछित। गुजरात पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये और पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा 5,000 रुपये का इनाम।
महेश – हत्या के 2 प्रकरणों में वांछित। रेंज स्तर पर 50,000 रुपये का इनाम।
अमरजीत विश्नोई- हत्या/लूट, डकैती के 8 प्रकरणों में वांछित। पुलिस मुख्यालय स्तर पर 50,000 रुपये का इनाम।
सुभाष मूण्ङ उर्फ सुभाष बराल- निवासी सीकर, हत्या, लूट, डकैती के 29 प्रकरण, पुलिस मुख्यालय स्तर पर 50,000/- रुपये इनाम।
अजय सिंह- निवासी कोटा शहर, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के 4 प्रकरण, रेंज स्तर पर 50,000/- रुपये इनाम।
बजरंग मीणा- निवासी भीलवाड़ा, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस के 13 प्रकरण, रेंज स्तर पर 50,000/- रुपये इनाम।
कंवराराम – निवासी बाड़मेर ग्रामीण, हत्या,हत्या का प्रयास के 9 प्रकरण, रेंज स्तर पर 50,000/- रुपये इनाम।
जगदीश- निवासी श्रीगंगानगर, हत्या, हत्या का प्रयास के 20 प्रकरण, रेंज स्तर पर 40,000/- रुपये इनाम।
राहुल स्वामी- निवासी सीकर, लोरेन्स गैंग का सक्रिय सदस्य, हत्या, लूट, डकेती के 16 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम।
महेन्द्र सारण- निवासी चुरू (लोरेन्स गैंग का सक्रिय सदस्य), लूट,अपहरण के 2 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम।
विनोद कुमार- निवासी श्रीगंगानगर, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 3 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम।
अमित पंडित उर्फ जैक पुत्र- निवासी अजमेर, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 47 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम।
गुल्लू उर्फ गुलनवाज खां- निवासी प्रतापगढ, लूट, डकैती, एनडीपीएस के 14 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम।
अजय सिंह- निवासी उत्तर पश्चिम दिल्ली, हत्या, लूट, डकैती के 13 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम।
बजरंग सिंह राजपूत- निवासी जोधपुर ग्रामीण, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 4 प्रकरण जिला स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम।
रईस खां- निवासी जोधपुर ग्रामीण, हत्या का प्रयास व अन्य प्रोपर्टी सम्बधी के 13 प्रकरण, जिला स्तर पर 10,000/- रुपये इनाम।
इब्बर मेव- निवासी डीग, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट के 16 प्रकरण, जिला स्तर पर 5,000/- रुपये इनाम।
मोखम सिंह- निवासी ब्यावर सदर, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 62 प्रकरण, जिला स्तर पर 2,000/- रुपये इनाम।