शराब कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा,पुलिस के हस्तक्षेप और 11 बजे तक दुकान खोलने की मांग,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के शराब कारोबारियों ने विभिन्न मांगो को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिया है। जिसमें शराब की दुकान को 11बजे तक खोलने और पुलिस के हस्तक्षेप सहित अनेक मांगे है। इसी को लेकर आज शराब कारोबारी जयपुर में एकत्रित हुए। जहां पर घंटो के मंथन के बाद 15 सूत्री मांगो को लेकर अल्टीमेटम दिया गया है। सरकार से अपनी 15 सूत्री मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। इसके साथ ही ऐसा नहीं करने पर मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने की भी चेतावनी दी।

महाकुंभ में कारोबारियों ने कहा कि सरकार की ही दुकानों से सरकार को ही कमाकर देने के चक्कर में कारोबारी लुट गए है। उनकी संपत्तियां नीलाम और कुर्क हो रही हैं। शराब व्यापारियों ने राज्य सरकार को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। इसमें शॉप खोलने का समय रात 11 बजे तक करने, शराब की दुकानों पर पुलिस का हस्तक्षेप बंद करवाने, पुरानी पैनल्टी के नाम पर तकरीबन 1000 अनुज्ञाधारीयों की चल – अचल सम्पतियां कुर्क कर नीलामी की कार्यवाही को रोकने, पेनल्टियां समाप्त करने, 31 मार्च 2024 से पहले तक की जब्त धरोहर राशिया अनुघयाधारियों को ब्याज सहित लौटाने, लिकर परकमीशन 20 प्रतिशत बढ़ाने, गारंटी 30 प्रतिशत कम करने, ग्राम पंचायतों का क्षेत्रफल अधिक होने से पंचायतों के सभी राजस्व गावों में दुकानों के संचालन के लिए सब शॉप लाइसेंस की व्यवस्था करने, बीएलएफ को एक्साइज ड्यूटी में समायोजि करने, स्टेट एक्साइज ड्यूटी पेड मॉल पर 19/54 एक्ट की कार्यवाही नहीं करने, मदिरा गारंटी उठाव को वार्षिक करने, अंग्रेजी मदिरा का उठाव नहीं होने पर जो शार्ट फाल होने पर बल्क लीटर पर ही पेनॉल्टी लेने, शहरी क्षेत्रो में दुकानों की संख्या घटाने, साल 2024-2025 में शार्ट फाल हुई गारंटी उठाव के लिए 31 जनवरी 2025 तक का समय देने के साथ ही लिकर शॉप्स के पास ग्राहकों को बैठने की छूट देने की मांग की गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!