राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दोपहर को हुई बारिश में काफी जगह से नुकसान की खबरें सामने आयी है। पवनपुरी मेें हाई टेंशन लाईन के पोल कारों पर गिर गए। वहीं डूंगर कॉलेज में पार्किंग का टीन शेड़ गिर गया। वहीं कोलासर गांव में भी बिजली गिरी है। जहां पर मदनलाल उपाध्याय के घर पर बिजली गिर गयी। जिसके चलते छत पर बने कमरे में नुकसान हुआ है। वीडियो में दिखाई रहा है कि बिजली के गिरने से काफी जगह से वायरिंग जल गयी और नुकसान है। कमरे में लगे पंखे का प्लास्टर गिर गया और कमरे में मलबा दिखाई दे रहा है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment