मासूम बच्चियों के अंतिम संस्कार का अब भी इंतजार
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नोखा के केड़ली में स्थित देवनाड़ा में तीन बच्चियों के मौत के मामलें में अब तक शव को अंतिम संस्कार तक नहीं हो पाया है। तीन दिनों से परिजन और ग्रामीण विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर बैठै है। कल बुधवार को कई दोर की वार्ता हुई लेकिन सफल नहीं हो पायी थी।
जिसके बाद 21 फरवरी को बीकानेर में बड़े प्रदर्शन का एलान किया गया है। जिसमें नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल,नोखा से विधायक सुशीला डूडी सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। तीन दिनों से जारी धरने के बीच आज गुरूवार शाम को मृतकों के परिजनों के साथ मगनाराम केड़ली सहित अनेक लोगों ने नोखा से पैदल ही बीकानेर के लिए कूच कर दिया है।
इस सम्बंधम में ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि हमें तीन दिन हेा गए है लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है। ऐसे में अब बीकानेर कूच करने के अलावा कोई उपाय नहीं है।
बता दे कि लगातार तीन दिनों से नोखा में विभिन्न मांगो को लेकर धरना जारी है। वहीं दूसरी और नोखा पुलिस थाने में करीब दस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Leave a Comment