नेता प्रतिपक्ष ने इस विधायक की विधायकी खत्म करने की उठाई मांग,जाने क्या है मामला

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है। जिसके चलते हर कोई मिस कॉल देकर पार्टी का सदस्य बन सकता है। जिसके चलते भीलवाड़ा से निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली। जिसके बाद मांग की जा रही है कि विधायक ने सदन के नियमों को तोड़ा है। ऐसे में उनकी सदस्यता खारिज की जावे। इस सम्बंध में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा स्पीकर को चिट्टी लिखी है। जूली ने दल-बदल कानून के प्रावधानों का हवाला देते हुए कोठारी की विधानसभा सदस्यता खत्म करने का मुद्दा उठाया है।

 

कोई भी निर्दलीय विधायक अगर किसी पार्टी की मेंबरशिप लेता है तो उसकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो जाती है। जूली ने विधानसभा स्पीकर को लिखी चिट्टी में लिखा- भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान भीलवाड़ा शहर से चुने हुए निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी ने संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत दल-बदल प्रावधानों के दायरे में आ गए हैं।
कोठारी ने दल-परिवर्तन के आधार पर निरर्हता नियम, 1985 के तहत विधिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। कोठारी ने 4 सितंबर को अपना सदस्यता प्रमाण-पत्र संख्या 5826 सोशल मीडिया पर शेयर किया है। विधायक ने खुद बीजेपी की मेंबरशिप का प्रमाण शेयर किया है, इसके बाद कोई प्रमाण की आवश्यकता नहीं रह जाती है। ऐसे में अब इस मामले में राजनीतिक उठापटक होना तय माना जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!