You are currently viewing लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कोर्ट में किया सरेंडर,पढ़ें खबर-National News 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कोर्ट में किया सरेंडर,पढ़ें खबर-National News 

National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मानहानि के मामले में आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। राहुल गांधी ने आज लखनऊ कोर्ट में सरेंडर किया। जहां पर राहुल गांधी लखनऊ कोर्ट में मानहानि केस में पहुंचे और सरेंडर कर दिया। जिसके बाद पांच मिनट में ही राहुल गांधी को जमानत दे दी गयी है। एडिशनल सीजेएम आलोक वर्मा वाली एमपी एमएलए कोर्ट ने 20 हजार रुपये के दो बॉन्ड पर उन्हें जमानत दे दी। बता दें कि यह मामला ‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से संबंधित है।

 

बता दे कि राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। तब गलवान घाटी में हुई झड़प को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा था कि चीन की सेना हमारे जवानों को पीट रही है लेकिन इस बारे में कोई नहीं पूछ रहा। उन्होंने कहा था कि चीनी सैनिक हमारे सैनिकों को मार रहे हैं। जबकि भारतीय सेना ने 12 दिसंबर को आधिकारिक बयान जारी करके बताया था कि चीनी सेना भारतीय सीमा में अतिक्रमण कर रही थी जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लिहाजा चीनी सेना अपने क्षेत्र में वापस चली गई। इस झड़प में दोनों पक्षों को मामूली चोटें आई थी।

 

राहुल के बयान के बाद बीआरओ के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल के खिलाफ लखनऊ की अदालत में मानहानि का केस दायर किया था। इसके खिलाफ राहुल गांधी इलाहाबाद हाईकोर्ट गए लेकिन वहां उन्हें कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद राहुल आज लखनऊ की अदालत में पेश हुए। लखनऊ की कोर्ट में पिछली पांच तारीखों से राहुल गांधी हाजिर नहीं हो रहे थे। कोर्ट ने उन्हें आज आखिरी मौका दिया था जिसके बाद राहुल कोर्ट में हाजिर हुए थे।