gangstar Lawrence राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। गैंगस्टर लॉरेंस गैंग से जुड़े एक शार्प शूटर के ढ़ेर हो जाने की खबर सामने आयी है। यूपी के हापुड़ में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है। दोनो टीमों ने एक साथ मिलकर एक मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को ढेर कर दिया है। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में हुई इस मुठभेड़ में घायल होने के बाद नवीन कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नवीन कुमार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम और यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को नवीन के बारे में इनपुट मिला था, जिसके बाद वे उसे पकडऩे के लिए लगातार उसका पीछा कर रहे थे। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाश नवीन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया।
नवीन कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हापुड़ पहुंचा था और एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक वह इस क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया था। मुठभेड़ के दौरान उसका बाइक सवार दूसरा साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
Leave a Comment