lawrance gang बीकानेर संभाग से खबर
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में लगातार अपराधियों के हौसले बुलदं होते जा रहे है। लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा के गैंग लगातार लोगों को निशाना बनाते जा रहे है। बीते एक सप्ताह में चौथी वारदात सामने आयी है। जिसमें लगातार फिरौती को लेकर फायरिंग और हत्या की खबर सामने आयी है।
खबर बीकानेर के हनुमानगढ़ से जुड़ी है। जहां पर एक के बाद एक करकेक कई गोलियोंं से व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया गया है। संगरिय क्षेत्र में शुक्रवार को यह हत्या की गयी। जिसका एक सीसीटीवी भी वायरल हो रहा है। पुलिस के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के सामने शुक्रवार सुबह 11 बजे बालाजी इंटरप्राइजेज के व्यापारी विकास कुमार जैन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए। हमलावरों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई। आरजू बिश्नोई नाम के एक यूजर द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की और मर्डर की जिम्मेदारी ली।
पोस्ट में लिखा- आज जो संगरिया राजस्थान में विकास जैन का कत्ल हुआ है, इसकी जिम्मेदारी आरजू बिश्नोई, शुभम लॉकर और हैरी बॉक्सर लेते हैं। आरजू बिश्नोई की पोस्ट को लेकर एसपी ने बताया कि जांच की जा रही है।