HTML tutorial


]

0 से 3 वर्ष के बच्चों का कैसा हो जीवन पर आधारित प्रशिक्षण का शुभारंभ





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत सरकार द्वारा 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए प्रांरभिक बाल्यावस्था एवं शिक्षा के सुदृढि़करण हेतु पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अन्तर्गत कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी, लुनकरणसर के द्वारा तीन दिवसीय गैर आवासीय गुणवतापूर्ण प्रशिक्षण की शुरूवात आज गुरू जम्भेश्वर मन्दिर परिसर में की गई। कार्यालय के लुनकरणसर, सुरनाणा, कालु और महाजन सेक्टर की समस्त 109 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

प्रशिक्षण का श्री गणेश करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मला दुबे ने बताया की इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य कार्यकर्ताओं में ईसीसीई पाठयक्रम और शैक्षणिक दृष्टिकोण की बुनियादी समझ विकसित करने हेतु क्षमता संवर्धन किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण तीन दिवस पश्चात 08 को समाप्त होगा।

 

प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर गीता देवी, महिला पर्यवेक्षक, सुलोचना कुमारी, महिला पर्यवेक्षक,ताराबाला पंवार महिला पर्यवेक्षक एवं सुखवीर कौर महिला पर्यवेक्षक ने भारत सरकार महिला बाल विकास विभाग द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए तैयार पुस्तक आधारशीला और 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए तैयार पुस्तक नवचेतना के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्र में क्रियान्वित करने के संबध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम के शुरूवात में सभी कार्यकर्ताओं को पुस्तक आधारशीला, नवचेतना और साप्तिाहिक गतिविधि कलैंडर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं के लिए जलपान, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!