Latest News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हाईटेंशन लाइन के तार टूटने से बाइक के चपेट में आ जाने से तीन युवक जिंदा जल गए। घटना नागौर के खींवसर में भावंड़ा इलाके की है। जहां पर मुंदियाड़ गांव में यह घटना हुई है। जानकारी के अनुसार मुंदियाड़ निवासी पीथाराम देवासी, कालूराम देवासी और जेठाराम देवासी बाइक से नजदीकी गांव कड़लू जा रहे थे। मुंदियाड़ से निकलने के बाद कुछ दूरी पर रास्ते में 11 केवी बिजली का तार टूटा पड़ा था।
जैसे ही बाइक टूटे तार के ऊपर से गुजरी, करंट दौड़ गया। बाइक में आग लग गई और तीनों युवक चपेट में आ गए। मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। हालांकि तक तक तीनों युवक और बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश जताया है। लोग तीनों के शव घटनास्थल पर ही रखकर प्रशासन को बुलाने की मांग पर अड़ गए।
हाईटेंशन लाइन का तार टूटा,बाइक सहित तीन युवक जिंदा जले-Latest News
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment