राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सादुल फुटबॉल एकेडमी के तत्वाधान में सागर स्थित डगआउट एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल एरिना पर जारी चार दिवसीय स्व. सोना देवी तावणीयाँ रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन शनिवार रात को हुआ। आयोजन समिति के भैरूरतन ओझा ने बताया कि फाइनल मुकाबला सादुल फुटबॉल एकेडमी और जी एफ एफसी के बीच खेला गया। इस रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में सादुल फुटबॉल एकेडमी 5-4 से विजयी रही। विजेता टीम की तरफ से गौतम ओझा, रेखराज, भरत ओझा, हर्षित सिंह और देवेंद्र सिंह ने एक – एक गोल किया तथा उपविजेता टीम की तरफ से गौतम बिस्सा ने तीन और किशन बोहरा ने एक गोल किया। उमेश सिंह शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता में चार मैचों में अठारह गोल मारने वाले रेखराज रजवानियां को टॉप स्कोरर तथा सादुल फुटबॉल एकेडमी के भरत ओझा को प्रतियोगिता का सार्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विजेता और उपविजेता टीम को मुख्यातिथि मकबूल हुसैन सोढा, कार्यक्रम अध्यक्ष बजरंग लाल तावणीयाँ, विशिष्ट अतिथि प्रेम रतन तावणीयाँ, अशोक पुरोहित, कोच शंकर बोहरा द्वारा ट्रॉफी एवं मैडल प्रदान किए गए। राहुल ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया तथा कुल पंद्रह मैच चार दिनों में खेले गए और एकेडमी आगे आने वाले समय में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी। समापन समारोह में डीएफए सचिव अरविंद सिंह राठौड़, कोच मो. रफीक, आशीष दुबे, दीपेंद्र सिंह, यशवर्धन, जे पी रंगा, गोपाल, अंकित, गिरिराज, श्याम, दीपक, विक्की, मुकुल गहलोत, मानवेंद्र सिंह, यशराज आदि मौजूद रहे।
स्व. सोना देवी तावणीयाँ स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में सादुल फुटबॉल एकेडमी विजेता
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment