कोलायत जी हमारी धरोहर,अलर्ट मोड़ पर विधायक भाटी ने दिए सकेंत गुस्ताखी नहीं होगी माफ

ऐतिहासिक तथ्यों के साथ उकेरी गई तस्वीरें,रोशनी की जगमगाहट

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कार्तिक माह की पूर्णिमा पर श्रकोलायत जी में भरने वाला मेला इस बार अपने आप में अनूठा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकोलायतजी के कपिल सरोवर में हजारों की संख्या में लोग आएंगे और दर्शन करेंगे लेकिन ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल की काया इस बार पुरी तरीके से बदली-बदली नजर आ रह है।

श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी करीब-करीब एक महीने से इसको लेकर अलर्ट मोड़ पर है। अधिकारियों के साथ बैठक हो या फिर जरूरी साज-सज्जा के कार्य खुद भाटी मौके पर रहकर देख रहे हैं। बीते दिनों सरोवर के किनारे ही भाटी ने अधिकारियों से बातचीत की और सख्त निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में मेले से पहले कायाकल्प होनेे चाहिए केवल खानापूर्ति नहीं चलेगी।

आज एक बार फिर विधायक भाटी ने श्री कोलायत क्षेत्र का दौरा किया तथा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भरने वाले मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं तैयारियों को अंतिम रूप दिया। विधायक भाटी ने कहा कि मेले में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो,इसके मद्देनजर सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।

कोलायत मेले पर पूरे कपिल सरोवर सहित मंदिर मंदिर परिसर में कपिल मुनि की जीवनी के प्रसंगों एवम् सनातनी देवी देवताओं रमणीय दृश्य चित्रकारी के माध्यम से दीवारो पर उकेरे गए है साथ ही सरोवर के चारो तरफ़ रोशनी की ज़बरदस्त जगमगाहट आने वाले मेलार्थियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

भाटी ने बताया कि प्रशासनिक स्तर के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओ भामाशाहों के सहयोग से अनेकानेक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है ताकि मेलार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो ऐसा हम सब का प्रयास सार्थक रहेगा।


भाटी ने कहा कि मेले की भव्यता के लिए नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहे तथा प्रत्येक स्थिति पर तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाए। सरोवर के आसपास गोताखोर तथा एसडीआरएफ को टीमों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली और पर्याप्त जाब्ता तैनात करने को कहा। पार्किंग, वाहनों की आवाजाही, आवास, पेयजल सहित प्रत्येक व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!