राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। विदेश मंत्री एस जयशंकर की गाड़ी को खालिस्तानी समर्थकों द्वारा घेरने और तिरंगा फाडऩे की खबर सामने आयी है। घटना लदन की हे। जहां पर विदेश मंत्री चैथम हाउस थिंक टैंक के एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। जहां पर कार्यक्रम के खत्म होने के बाद जैसे ही वे अपनी कार की तरफ बढ़े। वहां पहले से विरोध कर रहे खालिस्तान समर्थकों ने उन्हें देखकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद एक शख्स तिरंगा लेकर उनकी कार के आगे खड़ा हो गया और रास्ता रोक लिया।
इस दौरान उसने भारत के राष्ट्रीय ध्वज को फाडऩे जैसी शर्मनाक हरकत भी की। खालिस्तान समर्थक की तिरंगा फाडऩे की हरकत को देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी से दूर ले गए। ये पूरी घटना विदेश मंत्री की सुरक्षा में चूक के तौर पर देखी जा रही है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना से भारतीय समुदाय में आक्रोश है। इस घटना के बाद लंदन में भारतीयों ने विरोध जताया। लोग ब्रिटिश सरकार से मांग कर रहे हैं कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।