HTML tutorial


]

कल सुबह मंदिर के लिए निकले कमल किशोर अब तक नहीं लौटै घर,दिखे तो दें सूचना




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मंदिर जाने के लिए निकले व्यक्ति के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र के नत्थुसर बास की है। जहां पर रहने वाले 45 वर्षीय कमल किशोर गहलोत कल सोमवार सुबह मंदिर जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन अब तक लौट कर नहीं आए है। जानकारी के अनुसार गहलोत ने पीली टीशर्ट पहन रखी है। परिजनों ने आसपास पता किया लेकिन अब तक नहीं मिले है। परिजनों ने गुहार लगाई है कि जिस किसी को भी दिखे तो 8387002291 इन नम्बरों पर सूचना अवश्य देवें।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!