खबर का असर
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल सुबह मंदिर जाने के लिए निकला व्यक्ति के लापता हो जाने के मामले में खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में परिजनों ने फोन कर राजस्थान फस्र्ट को सूचना दी है कि कमल किशोर कोलायत के आगे मिला है। परिजनों ने राजस्थान फस्र्ट न्यूज का आभार जताया है।
बता दे कि नत्थुसर बास में रहने वाला कमल किशोर कल सुबह मंदिर जाने के लिए निकला था जो कि वापस नहीं लौटा था। जिसको लेकर परिजन लगातार परेशान थे। परिजनों के अनुसार उसकी दिमागी हालात थोड़ी खराब है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment