राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर में अब महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए कालिका टीमें पेट्रोलिंग करेगी। जिसके लिए प्रदेशभर में कालिका टीमों का गठन किया जाएगा। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान के बजट में महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ रोकने के लिए निर्भया स्क्वायड की 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के गठन की घोषणा की थी।
जिसके बाद अब पहले चरण में 216 कालिका पेट्रोलिंग टीम काम करेगी। इसके लिए सरकार के वित्त विभाग ने कांस्टेबल के 864 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। बीकानेर जिले में भी 7 कालिका टीमें महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए फील्ड में गश्त करेंगी। इसके लिए 28 नए कांस्टेबल मिलेंगे। ये पद जिले के एलोकेशन रिकॉर्ड में दर्ज होंगे।
कालिका पेट्रोलिंग टीम स्कूल, कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थल, मॉल, पार्क, बसों जैसे सार्वजनिक स्थानों, भीड भाड़ वाले स्थान एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर बच्चियों एवं महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, छींटाकशी, चेन स्नैचिंग और अन्य अप्रिय घटनाओं की प्रभावी रोकथाम करेगी। कालिका पेट्रोलिंग टीम में शामिल पुलिस कर्मी स्कूटी से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त करेंगी।
Leave a Comment