राजस्थान 1st न्यूूज,बीकानेर। तबादलों का आज अंतिम दिन है। पुलिस महकमें में वैसे तो 10 जनवरी से ही तबादलों का दौर शुरू हो गया था। बीते दो दिनों से बीकानेर में भी धीरे-धीरे तबादलें किए जा रहे थे। अब से कुछ मिनटों पहले एसपी कावेन्द्र सागर ने बीकानेर जिले के कई थानों के अधिकारी बदल दिए है। सीआई,एसआई,हैड कांस्टेबल के बाद अब कांस्टेबल के तबादलें किए गए है। एसपी ने 237 कांस्टेबल को इधर से उधर किया गया है।



