bikaner news राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। टैक्सी चालक के साथ मारपीट करने और पैसे छीन लेने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में रानी बाजार निवासी रोशन अली ने सुरेन्द्र नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मदन विहार कॉलोनी में 28 मार्च की रात की 11 बजे की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह टैक्सी चलाता है। रात के समय में मदन विहार में सवारी उताारकर वापस आ रहा था। इसी दौरान आरोपी ने उसे रोका और कहा कि मेरी बिना अनुमति के यहां कैसे आया। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और पैसे छीन लिए। जिससे उसके चोटें आयी हे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।