राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर में सेंधमारी कर सोने का सामान और नकदी चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में वैष्णोविहार में रहने वाले गोपीराम लिम्बा पुत्र राजेन्द्र कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना वैष्णोविहार बी ब्लॉक में 2 सितम्बर की दोपहर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर ताले तोड़े। जिसके बाद चोरों ने उसके घर में से 8 चांदी के कड़े,दादीजी की 4 सेाने की अंगूठी,एक गलमरी,30 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्राथी्र की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी
