राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एसीबीआई बैंक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में शाखा प्रबंधक सैयद जावेद ने 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने अनिल,पुष्प,चेतन,सीमा,पुखराज,सीता,महादेव,अभिषेक,चन्द्रकला,धन्नेसिंह,कन्हैयाला,रानारमा,सुनील,गरिमा,पूजा,खिंवराज,आकाश,शीला,साहिल,किरण,आशा,जगदीश,विशाल,ओमप्रकाश,मनोहर,अविनाश,संजय,संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 9 अगस्त 2021 से 13 मार्च 2024 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि आरोपित ने गोल्ड के वजय व शुद्धता का गलत आंकलन कर एसबीआई बैंक के साथ धोखाधड़ी की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment