राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शराब ठेकेदार द्वारा मनमानी कर परेशान करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में सादुलगंज में रहने वाले जावेद खान ने विशाल उर्फ सन्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सुदर्शना नगर में 5 दिसम्बर की है। प्रार्थी ने बताया कि सुदर्शना नगर में एक भूखंड है। जिसके सामने शराब का ठेका है। प्रार्थी ने बताया कि रात को 8 बजे के बाद आरोपित उसके प्लॉट से शराब बेचता है। जब मना किया तो आरोपित ने कहा कि कितनी भी तार बंदी करवा ले हम तार काटकर शराब पिलाएंगे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment