राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। षडयंत्र के तहत घर में रखे सोने चांदी के गहने चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पांचू पुलिस थााने में जयङ्क्षसहदेसर मगरा निवासी बजरंगलाल पुत्र सहीराम विश्नोई ने अनिता पुत्री भगवानाराम,सुरेश पुत्र रामनारायण दान,सावित्री देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जयसिंहदेसर मगरा की हे। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने षडयंत्र के तहत उसके घर से सोने चांदी के गहने पार कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
