जीप-ट्रक की भिड़ंत,दूल्हा-दूल्हन सहित पांच की मौत-Rajasthan News 





Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। ट्रक और जीप के बीच भीषण सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। जिसमें नवविवाहित दूल्हा-दूल्हन सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। घटना जयपुर में आज सुबह 6 बजे के आसपास की है। जहां पर भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर यह हादसा हुआ है। ट्रक और जीप (तूफान) की टक्कर में दूल्हा-दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 बाराती घायल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

शव बुरी तरह से गाड़ी में फंस गए थे। काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला जा सका। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों गाडिय़ां आमने-सामने से भिड़ी हैं। जीप में सवार लोग शादी कर लौट रहे थे। घायलों को नीम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

 

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई। घायलों के बयान लिए जा रहे हैं। इसके बाद परिवार के लोगों को सूचना दी जा रही है। कुछ गम्भीर घायलों को निम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से शवों को गाड़ी से बाहर निकाला गया।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!