jaya kishori update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में चिकित्सा, शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत जरूरतमंदों की सहायता हेतु निधि एकत्र करने के उद्देश्य से ड्रीम टू रियलिटी 2.0 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
चेयरमैन डॉ. विकास पारीक के अनुसार कार्यक्रम 11 मई को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा, जिसमें देश की सुविख्यात आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायी वक्ता सुश्री जया किशोरी अपने उद्बोधन से श्रोताओं को जीवन के प्रति जागरूकता व लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में प्रेरित करेंगी।
क्लब साथु गोविंद भादू ने बताया कि आयोजन को लेकर युवाओं और परिवारों में भारी उत्साह है, और लगभग सभी श्रेणियों की टिकटें बिक चुकी हैं। अब बहुत सीमित संख्या में ही टिकट उपलब्ध हैं।

Leave a Comment