दूर देश में गुंजे जसनाथ जी के जयकारें, अग्नि नृत्य देख अभिभूत हुए भक्तगण-jasnath ji maharaj 

jasnath ji maharaj 
-प्रवासी राजस्थानियों की था आयोजन
-करीब 5 हजार लोगों ने की शिरकत
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। गुजरात की आर्थिक राजधानी सुरत शहर में बसे राजस्थानी सिद्ध समाज की ओर से रविवार रात्री गोडादरा विस्तार में प्रथम बार गुरु जसनाथ जी महाराज का भव्य जम्मा जागरण एंव विश्व प्रसिद्ध अग्नि नृत्य का प्रथम बार आयोजन कीया गया। संत सानिध्य परमहंस संत श्री सोमनाथ महाराज एंव श्री हंसोजी धाम लिखमादेसर के महंत भंवरनाथ जी महाराज की सिद्ध मंडली द्वारा ?कार शब्द गायन एवं अग्नि नृत्य का आयोजन किया गया।

संत सोमनाथ जी महाराज द्वारा गुरु जसनाथ जी महाराज के जीवंत वृतांत सुनाए गये। गुरु महाराज के उपदेश जैसे, 36 पवित्र उपदेश ( नियमावली) अहिंसा, सत्य, अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्त समाज, मानव कंल्याण , नारी सशक्तिकरण, कुटुंब व्यवस्था, शुद्ध आचरण, पाखंडवाद के खिलाफ, अंधविश्वास के खिलाफ, मोक्ष मार्ग के बारे में बताएं।
श्री गुरु जसनाथ जी महाराज के ये नियम जीवन में सरलता, एंव सुगमता का आधार है जो हर मानव जाती के लिए जीवन को सरलता से खुशहाली के रास्ते पर जीवन जीने की सीख देते हैं।


इस आयोजन में सुरत शहर के सभी धर्मों के लोग इस भव्य आयोजन में शिरकत की। कार्यक्रम आयोजन के कार्यकर्ता मुनीनाथ मंडा एंव काननाथ ज्याणी पूनरासर वालों ने बताया की इस आयोजन में लगभग 5000 के लगभग भक्त जन पधारे। सुरत सिद्ध समाज द्वारा भोजन महाप्रसादी की व्यवस्था की गयी। सिद्ध समाज के सुरत, बड़ोदरा से अहमदाबाद के भामाशाहों के सहयोग से यह आयोजन सफल हुआ एंव सिद्ध युवा महासभा के अध्यक्ष मुनानाथ सऊ, चाऊ धाम के महंत मोहननाथ कुकणा एंव सुरत शहर के जनप्रतिनिधि गण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारकों ने भी शिरकत की।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!