हादसा नहीं हत्या निकली,मारपीट कर लगाई थी आग,पति राउंडअप





झोपड़ी में आग से महिला की मौत का मामला

HTML tutorial

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों रोही में झोपड़ी में जलकर महिला की मौत हो जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने झोपड़ी में आग और महिला की मौत के मामले मे की गुत्थी सुलझा ली है। जानकारी के अनुसार विवाहिता के पति ने ही उसे मारपीट की चारपाई से बांधा, इसके बाद झोपड़ी में आग लगाकर दो सौ मीटर दूर अपने पिता की ढाणी में चला गया। पुलिस ने आरोपी पति को राउंडअप कर पूछताछ की। उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। वहीं मृतका के भाई ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

 

पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा के अनुसार सोमवार को 32 साल की महिला आशी देवी के जिंदा जलने पर उसका शव चारपाई पर ही मिला। इस पर शक हुआ। जांच की तो मामला आशी के पति भोमाराम पर शक हुआ। उसे राउंडअप कर पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी।

उसने बताया कि उसने ही अपनी पत्नी से मारपीट की। उसे चारपाई पर लेटाकर हाथ-पैर बांध दिए। उससे पहले अपने बच्चों को अपने पिता मांगीलाल की ढाणी में छोड़ आया था। उसके बाद झोपड़ी में आग लगाकर चुपचाप पिता की ढाणी में चला गया। वहां से आग की लपटें देखी तो वह परिजनों और ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा। उसे बचाने का नाटक भी किया। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में आशी के भाई नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के गुड़ा भगवानदास निवासी दीपाराम कुम्हार ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!