Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बारिश का दौर एकबारगी सुस्त हो गया है। लगातार बारिश के बाद अचानक से बीते दो दिनों से धूप ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बुधवार को 6 जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 24-25 जुलाई को राज्य में मौसम ड्राय रह सकता है।
कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 27 जुलाई से राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है। वहीं, मंगलवार को भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, करौली समेत कई जिलों में बरसात हुई। जयपुर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी बारिश हुई। आज अलवर,भरतपुर,करौली,सवाई माधोपुर,कोटा,बारां में बािरश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।