इजरायल ने ईरान पर किया हमला,न्यूक्लियर साइट्स को बनाया निशाना

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। इजरायल द्वारा ईरान पर हमला किया है। इजरायल ने देर रात ईरान के न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया है। ये निशाना कहां बनाया गया, इसकी जानकारी इजरायल ने नहीं दी लेकिन ईरान की राजधानी तेहरान में एक बड़ा धमाका सुनाई दिया है। इजरायल के एक सैन्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इजरायली सेना ने ईरानी न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया है। इससे पहले ईरान ने दावा किया था उसने इजरायल के न्यूक्लियर साइट्स के गुप्त ठिकानों की एक लिस्ट हासिल कर ली है।

 

ईरान के सैन्य स्थलों को भी निशाना बनाया जा रहा है। बता दें कि इजऱायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। इजऱायल ने शुक्रवार को तड़के ईरान की राजधानी पर हमला किया, जिसके बाद पूरे तेहरान में धमाके होने लगे। इजरायली सेना आईडीएफ ने ट्वीट कर भी इस हमले की पुष्टि की है।

 

बता दें कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव दोनों देशों के बीच नए स्तर पर पहुंच गया है। इंटरनेशनल एटमिक एनर्जी एजेंसी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने गुरुवार को 20 साल में पहली बार ईरान की निंदा की क्योंकि वह अपने निरीक्षकों के साथ काम नहीं कर रहा है। ईरान ने तुरंत घोषणा की कि वह देश में तीसरा संवर्धन स्थल स्थापित करेगा और कुछ सेंट्रीफ्यूज को अधिक एडवांस सेंट्रीफ्यूज से बदल देगा। इजराइल ने यह दावा किया है कि हमले में ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी, सेना के अन्य बड़े अधिकारी और कुछ वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए हैं। ये सभी इजराइली सेना के शुरुआती हवाई हमलों के निशाने पर थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!