Ipl Auction आईपीएल का मिनी ऑक्शन
लंबे-लंबे शॉट के लिए जाने जाते है कार्तिक
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। दुबई में आज आईपीएल के सीजन का मिनी एक्शन जारी है। जिसमें राजस्थान के कार्तिक ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा। जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर गूगल तक कार्तिक को तेजी से सर्च किया जा रहा है। कार्तिक शर्मा की बेस प्राइस 30 लाख की थी लेकिन हर टीम की और से कार्तिक को खरीदने की होड़ दिखी। कार्तिक शर्मा 47 गुना ज्यादा कीमत में यानि 14.20 करोड़ में बिके। भरतपुर के रहने वाले कार्तिक शर्मा ने 5 साल की उम्र में पिता के मार्गदर्शन में क्रिकेट की शुरुआत की थी। शुरुआत में चाहर एकेडमी में ट्रेनिंग ली। इसके बाद 2021-22 से जयपुर की अरावली क्रिकेट एकेडमी में नियमित अभ्यास कर रहे हैं।


कार्तिक शर्मा राइट हैंड विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और लंबे-लंबे शॉट खेलने की क्षमता के लिए पहचाने जाते हैं। निचले क्रम में उतरकर तेजी से रन बटोरने और मैच को फिनिश करने में कार्तिक को महारत हासिल है।बड़े और अहम मौकों पर छक्के लगाने की उनकी क्षमता ने उन्हें टी-20 फॉर्मेट का खास खिलाड़ी बना दिया है। राजस्थान के खिलाड़ी कार्तिक को केविन पीटरसन की उपाधि भी देते हैं। क्योंकि कार्तिक पीटरसन की तरह शॉट्स लगाने में माहिर है। वहीं युवा स्पिनर जोधपुर के रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। झुंझुनूं के मुकुल चौधरी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा।



