ये टीम बनी आईपीएल 2025 की विजेता-IPL 2025





IPL 2025 राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। आईपीएल 2025 का आज फाइनल मुकाबला खेला गया। गुजरात के अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया । जिसमे आरसीबी ने अपना परचम फहराते हुए 17 सालों का सूखा समाप्त किया है। RCB ने फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार IPL का खिताब जीत लिया।आरसीबी ने पंजाब की टीम को 6 रनों से हराया।

HTML tutorial
HTML tutorial

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 191 रन का टारगेट चेज कर रही PBKS 184 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 35 गेंद पर 43 रन बनाए। जितेश ने तेज बल्लेबाजी की और 240 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंद में 24 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट लिए। पंजाब से अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने 3-3 विकेट लिए।
भुवनेश्वर कुमार ने नेहल वाधेरा (15 रन) और मार्कस स्टोयनिस (6 रन) को पवेलियन भेजा। वहीं, क्रुणाल पंड्या ने जोश इंग्लिस (39 रन) और प्रभसिमरन सिंह (26 रन) के विकेट लिए। कप्तान श्रेयस अय्यर (एक रन) को रोमारियो शेफर्ड और प्रियांश आर्या (24 रन) को जोश हेजलवुड ने आउट किया।

RCB की टीम IPL इतिहास की आठवीं चैंपियन बनी है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (5 बार), मुंबई इंडियंस (5 बार), कोलकाता नाइट राइडर्स (3 बार), राजस्थान रॉयल्स (1 बार), डेक्कन चार्जर्स (1 बार), सनराइजर्स हैदराबाद (1 बार) और गुजरात जायंट्स (1 बार) चैंपियन बनी है।

 

 

 

 

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!