अमेरिकी राष्ट्रपति के सीजफायर के दावे को पाकिस्तान ने दिखाया आईना,बोले-भारत ने ठुकरा दिया था प्रस्ताव,पढ़ें खबर-International News

International News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद हुए विवाद को सुलझाने और सीजफायर को लेकर अब पाकिसतनी ने टं्र्रप के दावों की पोल खोल दी है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने अलजजीरा को दिए इंटरव्यू में पहली बार माना है कि भारत ने कभी भी दोनों देशों के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की। एंकर ने उनसे पूछा था क्या आप संघर्ष के दौरान विवाद सुलझाने के लिए तीसरे पक्ष को शामिल करने के लिए तैयार थे इस पर इशाक डार ने कहा कि हमें कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन भारत ने साफ तौर पर कहा है कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है।

 

ट्रम्प ने 10 मई को सबसे पहले दोनों देशों में सीजफायर जानकारी दी थी, जिसके बाद से वे करीब 30 से ज्यादा बार सीजफायर क्रेडिट ले चुके हैं। हालांकि, भारत साफ तौर पर कह चुका हैं कि सीजफायर आपसी बातचीत से हुआ है, इसमें किसी तीसरे पक्ष का कोई रोल नहीं है।
बता दें कि पहलगाम में हुए नरसहांर के बाद 7 मई को संघर्ष शुरू हुआ जो कि 10 मई तक चला था। जिसके बाद ट्रंप ने एक पोस्ट करते हुए सीजफायर का एलान किया था और लगातार इस मामले को लेकर क्रेडिट ले रहे थे।

 

डार ने आगे बताया कि अमेरिका ने यह भी कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत किसी तटस्थ जगह पर हो सकती है। लेकिन 25 जुलाई को वॉशिंगटन में रूबियो के साथ हुई अगली बैठक में उन्हें बताया गया कि भारत इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं है। डार ने कहा- भारत का कहना है कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है। हम किसी चीज की भीख नहीं मांग रहे हैं। लेकिन बातचीत के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। डार ने यह भी कहा कि अगर भारत जवाब देता है तो पाकिस्तान अभी भी बातचीत के लिए तैयार है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!