कलक्टर की बैठक में बिना तैयारी पहुंचे अधिकारियों को नोटिस के निर्देश-Bikaner News

Bikaner News अगस्त तक पूरा हो जाएगा बॉयोलोजिकल पार्क का कार्य, चीता लाने का होगा प्रयास
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में बीडीए कमिश्नर डॉ अपर्णा अरोड़ा ने बताया कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत बीडीए कोलोनाइजर्स समेत अन्य के सहयोग से शहर में कुल 1 लाख 65 हजार पौधे लगाएगा। नागणेची रोड़ का विकास बीडीए के द्वारा किया जाएगा। रायसर को लेकर जिला परिषद के द्वारा पर्यटन मुख्यालय को भेजे गए 7 करोड़ रू. के प्रोजेक्ट में बीडीए को कार्य एजेंसी बनाने पर भी सहमति बनी।

 

विदित है कि रायसर में सात करोड़ की लागत से हाई मास्क लाइट, सनसेट व्यू रोड़, लव कुश वाटिका, आर्टिफिशियल तालाब, हैरिटेज पैंटिंग्स, पार्किंग, सोलर लाइट्स, बस स्टैंड, सीसीटीवी कैमरा समेत कई आधारभूत सुविधाओं का विकास शामिल है। बैठक में बिना तैयारी के आए बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता को नोटिस देने के निर्देश दिए।

 

बाजार में कम स्थान वाली जगहों पर नगर निगम बनाएगा टू सीटर, थ्री सीटर पिंक टॉयलेट
नगर निगम की समीक्षा कै दौरान नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने बताया कि महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का निर्माण सैटेलाइट हॉस्पिटल के पास और भ्रमण पथ पर किया जाएगा। इसके अलावा शहर में मुख्य बाजारों में जहां पर्याप्त जगह नहीं है वहां महिलाओं के लिए टू सीटर, थ्री सीटर टाइप पिंक टॉयलेट का निर्माण करीब आधा दर्जन स्थलों पर किया जाना प्रस्तावित है। नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि जोधपुर से हाइड्रोलिक लैडर मिल गया है लिहाजा शहर में ऊंची ईमारत बनाने को लेकर अब अनुमति मिल सकेगी। रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र इलाके में पांच नंबर रोड़ का डिवाइडर भी नगर निगम के द्वाार विकसित किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने बीडीए और नगर निगम को विभिन्न पार्कों में रोहिड़ा का पौधे लगाने के निर्देश भी दिए।

 

सांखला और कोटगेट फाटक मामले में भूमि अधिग्रहण होते ही वर्क ऑर्डर कर दिए जाएंगे जारी
पीडब्ल्यूडी की समीक्षा के दौरान संबधित अधिकारी ने बताया कि सांखला फाटक और कोटगेट फाटक को लेकर भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के दौरान ही टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी की जा रही है ताकि भूमि अधिग्रहण पूरा होते ही वर्क ऑर्डर तत्काल जारी किए जा सके और कार्य तत्काल शुरू हो जाए। जिला परिषद सीईओ ने सभी विभागाध्यक्षों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी विभाग का कार्य हो अगर वो किसी भी ग्राम पंचायत या पंचायत समिति को पत्र लिखे तो इसकी एक कॉपी जिला परिषद सीईओ को भी आवश्यक रूप से दे ताकि कार्यों की मॉनिटरिंग की जा सके।

 

अगस्त तक पूरा हो जाएगा बॉयोलोजिकल पार्क का कार्य, चीता लाने का होगा प्रयास
बैठक में आरएसआरडीसी के अधिकारी ने बताया कि बॉयोलोजिकल पार्क का कार्य अगस्त तक पूरा हो जाएगा। कुछ जंगली जानवर शिफ्ट भी किए जा चुके हैं। जिला कलेक्टर ने बॉयोलोजिकल पार्क में बाघ और शेर के साथ साथ चीता भी यहां लाने को लेकर प्रयास करने को कहा।

 

वन विभाग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर करेगा पौध वितरण
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले की कुल 30 नर्सरी में 17.8 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। जिला कलेक्टर ने कहा कि पौध वितरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर करना है। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद पौध देने की बाध्यता हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि जो पैसे लेकर आ गया, उसे पौधे दे दो।

 

बैठक में मौसमी बिमारियों को देखते हुए फल, सब्जी इत्यादि को अच्छे से धोकर इस्तेमाल करने, डायरिया रोकने को लेकर बाजार में बिकने वाली दवा लोप्रोमाइड के इस्तेमाल न करने को लेकर ड्रग कंट्रोलर के जरिए दुकानदारों को जागरूक करने, खनिज विभाग के अधिकारियों को ओवरलोडेड गाडिय़ों को चैक करने, कपिल सरोवर में आईजीएनपी नहर से पानी डालने और उनके घाटों का निर्माण शीघ्र करवाने, मेडिकल कॉलेज के एक भाग में गिरी बिल्डिंग को देखते हुए खस्ताहाल हुई बिल्डिंग के अन्य पार्ट को गिराने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए।

 

बैठक में जिला कलेक्टर ने पिछले दो साल में विभिन्न विभागों की हुई बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए पेंडिग कार्यों को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर डॉ अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सोहन लाल, एडीएम नगर रमेश देव समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!