राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज की तारीख में सोशल मीडिया यूज करने वाले यूजर कुछ मिनटों के सर्वर में समस्या आने पर भी परेशान हो जाते है। जबकि बीती रात को करीब तीन घंटे तक इंस्टाग्राम,फेसबुक,व्हाटसपअ के सर्वर में दिक्कत आ गयी। जिसके चलते यूजर परेशान हो गए। दुनिया भर में मेटा प्लेटफॉर्म के सभी एप इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सएप और थ्रेड्स मैसेजिंग एप करीब 3 घंटे डाउन रहे। डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार, दुनिया भर में हजारों यूजर्स ने इसकी शिकायत की थी।
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, करीब 50,000 से ज्यााद यूजर्स के फोन में फेसबुक काम नहीं कर रहा था। वहीं 23,000 से अधिक यूजर्स ने इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत की। यूजर्स को मैसेज भेजने, कोई पोस्ट करने या स्टेटस लगाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स के एप्लीकेशन में यह पूरी तरह से काम नहीं कर रहा। कुछ यूजर्स में स्लो चल रहा है। 11 दिसंबर की रात 11 बजे के आसपास सर्विस डाउन की बात सामने आई थी।
तब फेसबुक यूजर्स को लॉग इन करने और पोस्ट अपलोड करने में परेशानी हो रही थी। मौजूदा पोस्ट भी अपडेट नहीं हो पा रहे थे। जिसके बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की।
इसी तरह इंस्टाग्राम को भी ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ा। यूजर्स को पोस्ट एक्सेस करने या कंटेंट अपडेट करने में दिक्कत हो रही। ऐप भी बार-बार क्रैश हो रहा था। वॉट्सएप का भी यही हाल रहा। बाद में करीब 12 दिसंबर की सुबह 2 बजे सर्विस ठीक हो गई।
Leave a Comment