राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवा में लोकप्रिय और अपने कामों से चर्चा में रहने वाले विधायक रविन्द्रसिंह भाटी ने बड़ी घोषणा की है। भाटी ने कहा कि अब हमें एक अच्छी शुरूआत की और जाना चाहिए। जिसकी शुरूआत अपने से ही करनी पड़ेगी। विधायक भाटी के भाई के शादी के कार्यक्रम जारी है।
इसी बीच शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी व उसके परिवार ने अपने घर से नई पहल की। उन्होंने शादी समारोह में शराब और नशे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर सर्व समाज की 51 कन्याओं के सामूहिक कन्यादान का संकल्प लिया है। भाटी और उनके परिवार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मल्लीनाथ हॉस्टल और बाहडऱाव हॉस्टल के लिए 11-11 लाख रुपए का योगदान देने की घोषणा की है।
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा समाज और सामाजिक स्तर के मचों पर कुरोतियों को मिटाने की बात रखी है। एक मंच पर मैंने शिक्षा में आगे बढऩे और नशे से दूर रहने की बात कही थी। जब मंच से नीचे उतरा तो एक महाशय ने कहा कि बातें करना बहुत आसान है। करें देखों तो मैं मानों। उस बात को काफी साल हो गए। मैंने उनका जवाब दिया कि समय आने पर जरूर करेंगे।
कुछ दिन पहले चर्चा चलती थी कि सामाजिक तौर पर शादी में गोल टेबलों की फेंशन आ गई। शादी के जरिए शक्ति प्रदर्शन होने लगा। मुझे लगा कि इसकी शुरूआत घर से करनी पड़ेगी। अगर खुद ने शुरूआत की तो कहीं पर कहने का हकदान बनोंगे। अर्थ का सदुपयोग होना चाहिए। लक्ष्मी आप पर मेहरबान है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसका दुरूपयोग किया जाए। आज का समय शिक्षा का है। तमाम शिक्षण संस्थानों को मजबूत करने की जरूरत है।