राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। समाजसेवी भामाशाह और उद्योगपति नरसी कुलरिया के जन्मदिन पर आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में आज समाजसेवी विनोद कुलरिया द्वारा नरसी कुलरिया के जन्मदिन पर मंदबुद्धि बच्चों को भोजन करवाया और नरसी कुलरिया के लम्बी उम्र की कामना की। इस सम्बंध में विनोद कुलरिया ने बताया कि नरसी कुलरिया बीकानेर ही नहीं अपितु पूरे देश में अपने उद्योग के साथ-साथ अपने सामाजिक कार्यो केलिए भी पहचाने जाते हैं। इस दौरसन मनोज सुथार,पवन सुथार,विजय सुथार,गोपाल सुथार,शिव सुथार सहित अनेक लोग मौजूद रहें।
Leave a Comment