You are currently viewing भारतीय टीम के कोच को मिली जान से मारने की धमकी,लिखा-आई किल यू

भारतीय टीम के कोच को मिली जान से मारने की धमकी,लिखा-आई किल यू

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भारतीय टीम के कोच को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिये दी गयी है। भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को यह धमकी मिली है। इस धमकी के बाद गंभीर ने बुधवार को दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और तत्काल कार्रवाई की मांग की। गंभीर ने औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल को गंभीर को दो धमकी भरे ईमेल मिले। एक ईमेल दोपहर में आया और दूसरा शाम को आया। दोनों में आई किल यू संदेश लिखा था। यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है। नवंबर 2021 में सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भी उन्हें इसी तरह का एक ईमेल मिला था। गंभीर ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की।