प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय वीरों ने खोली पाकिस्तान की पोल-OPERATION SINDOOR

OPERATION SINDOOR पाकिस्तान के कई एयरबेस और सैन्य ठिकाने तबाह,दिया जा रहा मुंहतोड़ जवाब,पढ़ें खबर
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच भारतीय सेना ने शनिवार सुबह प्रेस ब्रीफिंग की। इस दौरान भारतीय वीरों ने पाकिस्तान के झुठ की पोल खोल दी। भारतीय सेना की और से बीती रात को किए गए पलटवार को लेकर जानकारी दी। पाकिस्तान के दावों पर भारतीय सेना के कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने पूरी पश्चिम सीमा पर लगातार आक्रामक गतिविधियां जारी रखीं।

 

इसमें ड्रोन्स और अन्य लड़ाकू विमानों का उपयोग करके भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। नियंत्रण रेखा पर भी भारी कैलिबर और ड्रोन हथियारों से गोलाबारी की। अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर श्रीनगर से नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को निष्क्रिय किया।

पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाने के बाद भारतीय सेना ने भी चुनकर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें पाक के रफीकी, चकलाला, रहीमयार खान, मुरीद, सुक्कूर और चुनिया स्थित पाक सैन्य ठिकानों पर प्रहार किए गए। इस दौरान भारत ने कम से कम कौलैटरल डैमेज की क्षति सुनिश्चित की।

 

पाकिस्तान ने कई झूठी खबरें भी फैलाई। कई सैन्य ठिकानों को नष्ट करने के झूठे दावे फैलाए। भारत इसे पूर्ण रूप से खारिज करता है। कश्मीर के कई इलाकों में भीषण गोलाबारी की, लेकिन भारतीय सेना ने पाक सेना को काफी क्षति पहुंचाई। सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से सैनिकों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!